कुशीनगर, नवम्बर 19 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने के लिए पहुंचे मरीज की पर्ची काउंटर पर लाइन में लगने के दौरान ही मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह अचानक गिरा और अचेत हो गया। ओपीडी में बैठे डॉक्टर ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग इसके बाद शव लेकर घर चले गए। बुधवार को सुबह दस बजे के आस पास पडरौना ब्लॉक के मोहनपट्टी गांव निवासी मोती लाल चौहान (50) मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आया था। पत्नी उसे इलाज के लिए ले आयी थी। पर्ची काउंटर पर लाइन में लगा था। अचानक गिरा और अचेत हो गया। परिसर में अफरा तफरी मच गयी। मौजूद लोगों ने ओपीडी में बैठे डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मोहनपट्टी के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभयानंद कुशवाहा ने बताया कि वह लंबे समय से बीमार था। मजद...