बदायूं, फरवरी 27 -- गन्ना किसान पर्चियां जारी न होने से गन्ने की सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं। गन्ना किसानों ने अधिकारियों से पर्चियां जारी कराने की मांग की है। गन्ना किसानों का कहना है कि गन्ना खेतों में खड़ा सूख रहा है। पर्चियां जारी न होने की वजह से गन्ने की सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं। जिले में 60 क्रय केंद्रों पर गन्ना खरीद जारी है। अधिकांश जिले के गन्ना किसान गन्ना की सप्लाई क्रय केंद्रों के माध्यम से चीनी मिलों को कर चुके हैं, लेकिन जो किसान रह गये हैं, उनकी शिकायत पर्ची जारी न होने की है। जबकि गन्ना विभाग के अधिकारियों का कहना है कि किसानों के लिए समय से गन्ना सप्लाई के लिए पर्चियां जारी की जा रही हैं। किसानों के लिए पर्ची जारी होने का मैसेज उनके मोबाइल पर भेजा जाता है। किसान अपने मोबाइल का इनबॉक्स खाली रखें और किसानों ने अपने मोबाइल न...