गिरडीह, सितम्बर 21 -- देवरी। भेलवाघाटी थाना क्षेत्र से सटे झारखंड-बिहार की सीमा पर चिहरा थाना क्षेत्र के रखाटोला स्थित खेल मैदान में नक्सली पर्चा मिलने व काला झंडा फहराए जाने के मामले में चिहरा पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर जमुई जेल भेज दिया है। चिहरा थाना अध्यक्ष कुंज बिहारी ने शनिवार को उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सभी प्रकार की जांच पड़ताल के बाद मामले का उदभेदन कर लिया गया है। उक्त घटना को अंजाम देने के मामले में गिरफ्तार किये गये पांचों नक्सली चिहरा थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव के उल्फत अंसारी, बोंगी गांव के विनोद पंडित, पुरनाडीह गांव के गोविंद मंडल, बिल्ली गांव के गजाधर मंडल व भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के रमनीटांड़ गांव के राजू यादव को शनिवार को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...