बक्सर, सितम्बर 23 -- होगी जांच करीब पचास वर्ष पूर्व मिला था 26 भूमिहीनों को पर्चा चौसा सीओ चचा रहे है अतिक्रमणवाद, बढ़ी परेशानी बक्सर, हमारे संवाददाता। चौसा प्रखंड के सिकरौल हल्का के 26 भूमिहीनों को करीब पचास वर्ष पूर्व पर्चा दिया गया था। ये भूमिहीन उक्त जमीन पर अपना घर बनाकर रह रहे है। वहीं अब चौसा सीओ इन सभी के खिलाफ अतिक्रमणवाद चला रहे है। नोटिस निर्गत कर दिया है। ऐसे में परेशान होकर पीड़ितों ने एडीएम के यहां आवेदन दिया है। ताकि उन्हें न्याय मिल सके। पीड़ित विजय कुमार पाल, दिलीप चौधरी, श्रीनिवास चौधरी, छोटक चौधरी तुफानी रजक, महादेव चौधरी, जवाहर पाल ने दिए आवेदन कहा कि करीब पचास वर्ष पूर्व पर्चा मिला था। इसके बाद दाखिल खारिज कराकर लगातार लगान अदा कर रहे है। बाढ़ व बारिश के पानी में पर्चा सड़ और गल गया है। साथ ही जिन लोगों को पर्चा मिला ...