सीतामढ़ी, जुलाई 16 -- सीतामढ़ी। शहर के मेहसौल में प्रॉपर्टी डीलर वसीम अनवर उर्फ पुट्टू खान हत्याकांड में सनसनीखेज दावा किया गया है। सोशल मीडिया पर पर्चा जारी कर इसे कातिब नंदकिशोर यादव की हत्या का बदला बताया गया है। वायरल पर्चा को कुख्यात राकेश यादव के नाम से जारी किया गया है। गैंग से जुड़ा शातिर बलराम ने इसकी जिम्मेदारी ली है। पुलिस पर्चा वायरल करनेवाले नंबर की जांच कर रही है। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल पर्चा की पुष्टि नहीं करता है। पर्चा जारी करनेवाला बलराम यादव ने कहा है कि प्रॉपर्टी डीलर पुट्टू खान की हत्या चार साल पहले हुई कातिब नंदकिशोर यादव की हत्या का बदला है। नंदकिशोर की कांटा चौक स्थित करोड़ों की जमीन को लेकर डुमरा में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। नंदकिशोर हत्याकांड में प्रॉपर्टी डीलर पुट्टू के नाम की भी चर्चा आई थी। पर्चा में धम...