धनबाद, फरवरी 22 -- धनबाद, विशेष संवाददाता मैट्रिक परीक्षा पर्चा लीक मामले में धनबाद महानगर भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया। कहा गया कि मेधावी बच्चों के साथ झारखंड में खिलवाड़ हो रहा है। अराजकता की स्थिति है। शिक्षा क्षेत्र में माफिया हावी हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ अब मैट्रिक परीक्षा के प्रश्नपत्र भी लीक किए जा रहे हैं। मौके पर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने मामले को लेकर राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया। मामले की जांच कराने की मांग की। विधायक बोले कि परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होना हास्यास्पद स्थिति है। यह सरकार एवं जैक की कार्यसंस्कृति पर सवाल है। मौके पर भाजपाइयों ने जैक अध्यक्ष से इस्तीफे की मांग की। इधर पर्चा लीक मामले में बाघमारा के विधायक शत्रुघ्न महतो ने जारी बयान में कहा है कि झारखंड सरकार को बच्चों के भ...