कोडरमा, फरवरी 21 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जिले में चल रही मैट्रिक परीक्षा के पर्चा लीक और मोबाइल में वायरल हो रहे पेपर से प्रश्न पत्र हू-ब-हू मिलने को लेकर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी गुरुवार को काफी सक्रिय दिखे। मामले में पुलिस मरकच्चो थाना क्षेत्र के जामू के निजी स्कूल संचालकप्रशांत कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार प्रशांत के मोबाइल में पेपर लीक के सबूत भी जांच में मिले हैं। इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भी थाना में दिया जा रहा है। जबकि मामले की जांच गहराई से की जा रही है। बताया जा रहा है कि इसका तार देवघर और गिरीडीह से भी जुड़ा है। इधर मामले की जांच के लिए एसडीओ रिया सिंह के साथ एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीईओ अविनाश राम और पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के साइबर एक...