गढ़वा, फरवरी 23 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओर से आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का संचालन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला में पूरी सतर्कता के साथ संचालित हो रही है। उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया में कुछ अफवाह फैलाने का मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है। साइबर सेल और प्रशासनिक पदाधिकारी की ओर से जांच कर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले में रिपोर्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल को रिपोर्ट भेज दी गई है। बकौल डीसी जैक से प्राप्त प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका को कोषागार एवं संबंधित बैंक के बज्रगृह में सुरक्षित रखा गया है। बज्रगृह में 24 घंटा सीसीटीवी सहित सुरक्षा बल प्रतिनियुक्त रहते हैं। पर्चा लीक मामले में गढ़वा से किसी भी तरह का कोई तार नहीं जुड़ा हुआ है। उक्त संबंध में रिपोर्ट जैक को भेज ...