हाथरस, अक्टूबर 7 -- हाथरस। मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। जिसके चलते शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल में पहुंचने वाले वायरल के मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिसके कारण वार्ड भरे हुए हैं। नए मरीजों को भर्ती करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को खुले जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक पर्चा खिड़की पर्चा बनवाने के लिए मरीजों और तीमारदारों की मारामारी रही। दवा काउंटर पर दवा लेने और ओपीडी में चिकित्सकों को दिखाने के लिए मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। पर्चा बनावने में आधा घंटे तो जांच कराने के लिए मरीजों को एक घंटे तक लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ा। तब कहीं जाकर उनका नंबर आया। शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से मरीजों की संख्या एकाए...