मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मॉडल अस्पताल में सोमवार शाम पांच बजे पर्चा नहीं कटने पर कई महिला मरीजों ने सीएस कार्यालय के बाहर हंगामा किया। मरीजों का कहना था कि हमलोग कई घंटों से लाइन में लगे थे और रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद कर दिया गया। काफी देर तक मरीजों ने सीएस कार्यालय के बाहर हंगामा किया। हंगामे के दौरान सीएस अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे। हंगामा कर मरीजों को सुरक्षा गार्ड ने समझाकर शांत किया। इससे पहले सुबह में मॉडल अस्पताल में मरीजों की काफी भीड़ थी। सोमवार को अस्पताल खुलने के साथ ही मरीजों की कतार रजिस्ट्रेशन काउंटर के बाहर लग गई थी। एक-दो बार सर्वर के धीमे चलने से मरीज आक्रोशित हुए, लेकिन सर्वर ठीक होने के बाद मरीज शांत हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...