बस्ती, सितम्बर 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। ओपेक चिकित्सालय कैली में पर्चा जमा कर रही एक महिला का पर्स चोरी होने का मामला सामने आया है। महिला चोर ने बड़ी सफाई से हाथ किया, जिसकी भनक तक महिला को नहीं लग सकी। प्रकरण में पीड़िता पूनम यादव पत्नी पंकज यादव निवासी मुड़कट्टी थाना लालगंज ने पुलिस ने कोतवाली में ई-एफआईआर दर्ज कराई है। तहरीर में उन्होंने बताया है कि गत 23 जुलाई को दिन में करीब 11 से 12 बजे के बीच वह ओपेक चिकित्सालय कैली में पर्चा जमा कर रही थीं। इसी दौरान अज्ञात महिला चोर ने उनका पर्स चोरी कर लिया। पर्स में करीब 19 से 20 हजार रुपये नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, निर्वाचन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, गले का मंगलसूत्र वाला लॉकेट व अन्य जरूरी कागजात रखे थे। एसएचओ दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि अज्ञात महिला चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया...