लखीमपुरखीरी, मई 6 -- ओयल स्थित जिला अस्पताल में मंगलवार की सुबह पर्चा काउंटर पर पर्चा बनवाने के लिए आपस में दो महिलाओं में भिड़ंत हो गई। देखते ही देखते स्थिति धक्का-मुक्की और हाथापाई की पैदा हो गई। हालांकि मौके पर तैनात महिला सुरक्षाकर्मी ने मोर्चा संभाला और दोनों महिलाओं को समझा बुझाकर शांत कराया। मंगलवार को जिला अस्पताल में पर्चा काउंटर पर लंबी लाइन लगी थी। आगे की पंक्ति में पर्चा बनवाने के लिए खड़ी दो महिलाओं में विवाद हो गया। दोनों महिलाओं ने काफी समय तक हंगामा काटा। हालांकि मौके पर तैनात महिला सुरक्षाकर्मी ने मोर्चा संभाला और दोनों महिलाओं को समझा बुझाकर शांत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...