बरेली, नवम्बर 17 -- बरेली। जिला अस्पताल में सोमवार को मरीजों की काफी भीड़ रही। पर्चा बनवाने के लिए मरीजों की लंबी कतार लगी रही। भीड़ में कई बार मरीजों में धक्कामुक्की की नौबत आ गई। हंगामा होने पर सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाकर शांत कराया। ओपीडी में बुखार, जुकाम, सर्दी और खांसी के मरीजों की संख्या अधिक रही। ओपीडी में चेस्ट फिजिशियन को दिखाने के लिए कतार लगी रही। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...