शाहजहांपुर, नवम्बर 11 -- कलान। मंगलवार को परौर में रामलीला मेले का कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने मिर्जापुर ब्लाक प्रमुख रघुवंशी के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया।वेद मंत्रों की ध्वनि और श्रद्धा के साथ विधि-विधान से हवन पूजन संपन्न कराया गया।भगवान गणेश और रामायण जी की आरती में भाग लेकर मंगलकामनाएं व्यक्त कीं।मेलाध्यक्ष धर्मराज सिंह ने बताया कि मेला में रामलीला नाट्य कला परिषद अयोध्या के कलाकारों द्वारा भगवान राम की चरित्र लीलाओं का वर्णन किया जाएगा।इस दौरान पुष्पेंद्र गुप्ता, रवि राना, सर्वेश शुक्ला, सत्यवीर सिंह, ओमेंद्र सिंह, सुधाकर आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...