शाहजहांपुर, मार्च 10 -- कलान, संवाददाता। परौर थाना क्षेत्र में घर में बधाई लेने गए किन्नरों ने खूब उत्पात मचाया। बताते है कि किन्नरों को मुंह मांगी बधाई न मिलने पर घर में तोड़फोड़ कर दी, नग्न होकर खूब हंगामा किया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। बघौनी गांव निवासी मोरपाल ने बताया कि शनिवार सुबह वह अपने खेत पर था। उसकी बहु घर पर खाना बना रहा थी। तभी चार किन्नर उसके घर में घुस आए। किन्नरों ने बहु से कहा ग्यारह हजार रुपए दो। लड़के का जन्म हुआ है। बहु एक हजार रुपए देने को कहा। इसी बात से नाजर होकर चारो किन्नरों ने बहु को गंदी गंदी गालियां दी। जान से मारने की धमकी देकर उसे लात घूंसो से मारापीटा। घर में रखा समान तोड़ दिया। घर में खड़ी दो बाईके भी तोड़ दी। शोर शराबा सुनकर गांव वालो ने आकर बीच बचाव किया। बताते है इलाके में किन्...