शाहजहांपुर, अगस्त 30 -- थाना क्षेत्र परौर के मंझा गांव में पुश्तैनी जमीन पर मकान निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया। गांव निवासी नज्जू गुर्जर का बेटा गुरजीत अपनी मां सुनीता के साथ मिलकर मकान बनवा रहा था। शुक्रवार को पूर्व प्रधान गिरंद गुर्जर और उनके बेटे, भाजपा परौर मंडल अध्यक्ष राजीव गुर्जर ने एडीएम को प्रार्थना पत्र देकर निर्माण रुकवाने की मांग की। शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य रुकवा दिया। बताया जाता है कि नज्जू गुर्जर करीब ढाई साल पहले जेल से रिहा हुए थे और वर्तमान में अपने दूसरे बेटे के साथ बरेली में रह रहे हैं। वहीं, परिवार का कहना है कि जमीन पुश्तैनी है और वे उस पर अपना मकान बना रहे थे। मामले को लेकर गांव में चर्चा बनी हुई है। पुलिस और प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...