गया, जुलाई 22 -- गया-फतेहपुर मुख्य मार्ग पर परोरिया गांव के पास हुए सड़क हादसे में मृत वृद्ध की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। मृतक ने हरे रंग की टी-शर्ट और चेकदार लूंगी पहन रखी थी। यह हादसा 20 जुलाई की शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ था, जब वृद्ध ऑटो में सवार था। इसी हादसे में बाइक सवार तीन युवकों में से एक मोनू कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में मोनू के भाई शशि कुमार के बयान पर स्थानीय थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...