टिहरी, जुलाई 2 -- विकासखंड जौनपुर की ग्राम पंचायत परोड़ी के क्यारी गाड़ के पुलनामे में स्थित पैदल पुलिया इन दिनों क्षेत्रीय ग्रामीणों की मुसीबत का कारण बनी हुई है। हाल की भारी बारिश से पुलिया के दोनों छोर की खूंटियां और संपर्क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने बताया कि यह रास्ता ही उनकी आजीविका और दैनिक कार्यों की जीवन रेखा है। चारा-पत्ती, खेती-बाड़ी और स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए यही मुख्य मार्ग है। हर बरसात में यह रास्ता क्षतिग्रस्त होता है, लेकिन आज तक प्रशासन ने स्थायी समाधान की कोशिश नहीं की। पूर्व ग्राम प्रधान रमेश लेखवार ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने भी इस मुद्दे को लेकर डीएम टिहरी को पुलिया के पुश्तों के निर्माण के ...