टिहरी, मार्च 1 -- जौनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत परोड़ी में नाग देवता मंदिर के वार्षिक धार्मिक अनुष्ठान में जागरण का आयोजन किया गया। बीती रात्रि को भारी बारिश बावजूद नाग देवता के वार्षिक अनुष्ठान में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। लोग देर रात तक भजन संध्या का आनंद लेते रहे। जौनसार के सुप्रसिद्ध गायक सुरेंद्र राणा, कुसुम कुकरेती ने एक से बढ़कर एक गढ़वाली, जौनसारी और जौनपुरी गीत, भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। राणा ने रेनू ये महासू देवता वंदना, दर्शनीय व बनचौरा बाजार की मनमोहक प्रस्तुति दी। उनके गीतों और भजनों में ग्रामीणों ने भी जमकर नृत्य किया। गायिका कुसुम ने सेम नागराज और त्रिजुगी नारायण भगवान के भजनों पर दर्शकों की वाहवाही लूटी। लोक कलाकार सुनील सजवाण ने कन्हैया की बांसुरी और नंद बाबा को लाल भजनों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर किया। इस अवसर पर...