गया, अक्टूबर 28 -- गया-डीडीयू रेल सेक्शन के परैया-कष्ठा स्टेशन के बीच अलग-अलग दो ट्रैक पर वाराणसी-रांची वंदे भारत और गया-डीडीयू मेमू ट्रेन से नीलगाय टकरा गई। इससे ट्रेन हादसा होने से बाल-बाल बची। ट्रेनों से नीलगाय के टकराने की घटना के कारण अप और डाउन लाइन पर परिचालन प्रभावित रहा। इसके कारण यात्रियों और कर्मचारियों में परेशानी बढ़ी रही। रेल सूत्रों ने बताया कि गया-डीडीयू रेल सेक्शन के कष्ठा-परैया स्टेशनों के बीच रेल किलो मीटर 482-28 के बीच सोमवार की शाम एक नीलगाय गाड़ी संख्या 20888 वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस से टकरा गई। इस घटना के कारण डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। देवनागरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस का भी परिचालन करीब एक घंटे बाधित रहा। ट्रेन से टकराने के बाद नील गाय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। भारी नीलगाय के शव को रेल...