गया, अगस्त 18 -- स्वामी धरणीधर महाराज की 13वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को स्वामी धरणीधर महाविद्यालय, खुशडीहरा की ओर से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परैया में फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय के कर्मियों ने ओपीडी में उपस्थित मरीजों, उनके परिजनों और कर्मचारियों में फल वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डॉ. विपिन बिहारी शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर प्रो. धनंजय कुमार, प्रधान सहायक आनंदी शर्मा, रंजीत कुमार, प्रो. कामाख्या नारायण सिंह, रामानंद शर्मा, संटू कुमार, जयराम प्रसाद, अवध नरेश, शिवकुमार पासवान सहित कई अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...