गया, सितम्बर 16 -- प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्तरी बाजार से मीरगंज तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार संध्या को गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव ने ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया। यह सड़क प्रखंड को अनुमंडल से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण कड़ी है, जिस पर पहले दर्जनों गड्ढे तालाब बन चुके थे और आवागमन में ग्रामीणों को भारी परेशानी होती थी। शिलान्यास के बाद ग्रामीणों के चेहरों पर राहत और खुशी झलक उठी। विधायक ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण कराया जाएगा ताकि लोगों को लंबे समय तक सुविधा मिले। इसी क्रम में गया-रफीगंज मार्ग के विभिन्न हिस्सों की सड़क का भी शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख, पूर्व मुखिया, सरपंच और दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...