गया, नवम्बर 9 -- विधानसभा चुनाव को लेकर परैया प्रखंड में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चुस्त कर दी गई है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यह इलाका प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। अति संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार फ्लैग मार्च और गश्त जारी है। रविवार को सुरक्षा बलों ने परैया खुर्द, कोसडीहरा, मंझियावा, अमोखर, सोनवर्षा, मंझार, वंशराज बिगहा, विसो, इंग्लिश पर और दखनेर समेत कई गांवों में फ्लैग मार्च किया। अधिकारियों ने ग्रामीणों से निर्भय होकर मतदान करने की अपील की। थानाध्यक्ष ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...