गया, सितम्बर 10 -- परैया प्रखंड में बुधवार को मिताली सिन्हा ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। यह उनका पहला पदस्थापन है। पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि किसानों के हित में कार्य करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार की सभी कृषि योजनाओं का लाभ हर किसान तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन, समय पर खाद-बीज और कृषि उपकरण उपलब्ध कराने में विभाग पूरी तरह सहयोग करेगा। नई कृषि पदाधिकारी के आगमन से किसानों में उम्मीद जगी है कि अब उनकी समस्याओं का समाधान तेजी से होगा और योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...