गया, अगस्त 9 -- शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यालय का विधिवत उद्घाटन सहकारिता मंत्री एवं गया टाउन के विधायक प्रेम कुमार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने 20 सूत्री अध्यक्ष सह भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार और उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद विद्यार्थी को नए दायित्व संभालने पर बधाई दी। मंत्री ने पदाधिकारियों को सरकार की विकास और कल्याणकारी योजनाओं को ईमानदारी एवं पारदर्शिता से लागू करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि इस कार्यालय से क्षेत्र के विकास कार्यों की नियमित निगरानी की जाएगी, जिससे योजनाओं का लाभ सही तरीके से पहुंच सके। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. अनुज कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, युवा जदयू जिलाध्यक्ष रमाकांत कुमार, भाजपा नेता विनय कुमार दांगी, मुखिया सुनील कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद ...