गया, नवम्बर 19 -- परैया थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मेघा कंस्ट्रक्शन कंपनी के गार्ड प्रशांत कुमार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में नामजद मुख्य आरोपी अरविंद पासवान को पुलिस ने मरांची गांव से गिरफ्तार कर लिया। गार्ड ने कुल ग्यारह लोगों पर गंभीर मारपीट और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया था। घटना के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...