गया, सितम्बर 10 -- प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को खाद की कालाबाजारी की शिकायतों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी उदय पंडित, सहायक निदेशक प्रक्षेत्र गया विकास कुमार, जिला कृषि विपणन पदाधिकारी बृजेश कुमार और प्रखंड कृषि पदाधिकारी मिताली सिन्हा की संयुक्त टीम ने कई दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान किसान सुर सेवा सदन परैया, दांगी बीज भंडार, जग रौशन ट्रेडर्स एवं किसान सेवा केंद्र कष्ठा की जांच की गई। जांच में किसान सेवा केंद्र कष्ठा से स्पष्टीकरण मांगा गया। वहीं, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर आजाद ने आरोप लगाया कि परैया क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी चरम पर है। किसानों को निर्धारित मूल्य पर खाद उपलब्ध नहीं कराई जाती, बल्कि उन्हें प्रति बोरी 500 रुपये तक में खरीदना पड़ता है। अक्सर दुकानदार स्टॉक खत्म होने का बहाना बनाते हैं। किस...