गया, सितम्बर 7 -- परैया प्रखंड के परैया बाजार से रमना गांव तक की जर्जर सड़क का शिलान्यास रविवार को गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव ने किया। प्रखंड प्रमुख जितेंद्र नारायण यादव और धीरेन्द्र कुमार सिंह के साथ विधायक ने फीता काटकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। मौके पर विधायक ने संवेदक को निर्देश दिया कि सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण और समय पर पूरा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क बनने से परैया बाजार, जमालपुर, बंधु बिगहा, प्राणपुर, माड़नपुर, धरणीधर कॉलेज, मुर्गियां बिगहा और कौड़ियां समेत आसपास के गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। इस अवसर पर राजद प्रखंड अध्यक्ष लालदेव यादव, चंद्रशेखर आजाद, अजय कुमार, ज्योति रंजन, मनोज राठौर, महेंद्र प्रसाद यादव, सुजीत कुमार, पूजा यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...