गया, सितम्बर 23 -- परैया प्रखंड के परैया खुर्द गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 79 पर मंगलवार को ''स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान'' के तहत विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गांव की किशोरियों और महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें आवश्यक परामर्श व उपचार उपलब्ध कराया गया। आंगनबाड़ी सेविका सुनैना कुमारी ने महिलाओं को हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। शिविर में पोषण, स्वच्छता और विभिन्न बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी भी दी गई। सेविका ने कहा कि भविष्य में ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि गाँव की महिलाएं स्वस्थ और सशक्त बन सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...