गया, जुलाई 1 -- परैया प्रखंड के परैयाखुर्द पंचायत अंतर्गत इगुनी टोला महाराजगंज में जर्जर बिजली के तार जानलेवा बन चुके हैं। सोमवार को तार टूटकर गिरने से रामजी यादव की पुत्री नेहा कुमारी गंभीर रूप से झुलस गई। उसे मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मंगलवार दोपहर दोबारा ऐसी ही घटना में महेंद्र यादव और रामस्वरूप प्रजापत घायल हो गए। इसके साथ महेंद्र यादव का एक मवेशी भी करंट की चपेट में आकर घायल हो गया। दोनों घायलों का इलाज परैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यह तार नंगे और बेहद जर्जर हैं, जो बारिश और आंधी में टूटकर गिर जाते हैं। इस कारण पूरे टोले में दहशत का माहौल है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कनीय अभियंता को आवेदन देकर तारों को तत्काल बदलने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...