गया, सितम्बर 16 -- प्रखंड मुख्यालय डाकबंगला परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को बूथ स्तर से लेकर गांव और कस्बों तक मजबूत बनाना था। बैठक में प्रत्येक बूथ पर 15 सदस्यों की समिति गठित करने की घोषणा की गई और कार्यकर्ताओं को इन्हें सक्रिय बनाने के लिए उत्साहित किया गया। मुसलाधार बारिश के बीच गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुटता और दृढ़ संकल्प के साथ काम करने पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष लालदेव यादव ने की। इस अवसर पर प्रमुख नेताओं, सरपंचों और बीएलए सदस्यों सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में संगठनात्मक मजबूती, चुनावी तैयारी और स्थानीय समस्याओं पर चर्चा ...