गया, अक्टूबर 8 -- परैया थाना क्षेत्र के पहरा गांव में बुधवार की सुबह डूबने से 45 वर्षीय ग्रामीण चिकित्सक राकेश महाराज की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि राकेश महाराज रोज की तरह तालाब की ओर गए थे। इसी दौरान पैर फिसलने से वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। ग्रामीणों ने कुछ देर बाद तालाब में शव को देखा तो लोगों को सूचना दी। इधर, सूचना मिलते ही परैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया। मृतक राकेश महाराज अपने परिवार का भरण-पोषण ग्रामीण चिकित्सक के रूप में करते थे। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वे पत्नी, दो बेटे और एक बेटी को छोड़ गए हैं। गांव में शोक की लहर व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...