गया, अगस्त 25 -- प्रखंड के झिकटिया गांव में रविवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। झिकटिया निवासी नरेंद्र कुमार वर्मा के 20 वर्षीय पुत्र ऋतुराज जमुने नदी में डूब गए। परिजनों ने बताया कि ऋतुराज अपने बड़े भाई दीपक कुमार के साथ जमुनेश्वर धाम में चापाकल की बोरिंग का कार्य कर रहा था। काम पूरा होने के बाद हाथ-पैर धोने के लिए नदी में उतरे, तभी पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। साथी युवकों ने काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। सोमवार सुबह गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया गया। शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और बोरिंग मिस्त्री का काम कर परिवार का सहारा बना हुआ था। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। सोलरा पंचायत की मुखिया ...