हमीरपुर, नवम्बर 10 -- भरुआ सुमेरपुर। श्री गायत्री तपोभूमि एवं कांशीराम कॉलोनी के बीच कड़ोरन नाले में बनने वाले रपटे की स्वीकृत प्रदान हो गई है। मार्च तक निर्माण के लिए बजट जारी होगा। जबकि मौदहा तहसील के चंद्रावल नदी में परेहटा गांव के पास इसी माह से रपटे का निर्माण शुरू होगा। सदर विधायक डॉ.मनोज कुमार प्रजापति ने कस्बे के कड़ोरन नाला एवं बिरखेरा में रपटा निर्माण का प्रस्ताव रखा था। इसके अलावा उन्होंने किसवाही एवं परहेटा में चंद्रावल नदी में रपटे का प्रस्ताव शासन को भेजे थे। इनमें किसवाही में रपटे का निर्माण पूर्ण हो गया है। परहेटा के रपटे का निर्माण इसी माह शुरू हो जाएगा। इसके लिए 13 नवंबर को भूमि पूजन की तैयारी हो रही है। सदर विधायक ने बताया कि तपोभूमि एवं कांशीराम कॉलोनी के बीच बनने वाला रपटा स्वीकृत हो चुका है। इसके निर्माण के लिए मार्च त...