नई दिल्ली, मई 20 -- परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' छोड़ने का स्पष्ट कारण बताया है। दरअसल, बड़ी मुश्किलों के बाद 'हेरा फेरी 3' की स्टार कास्ट और डायरेक्ट तय हुए थे। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी और आईपीएल 2025 के खत्म होने से पहले इसके टीजर को रिलीज करने की तैयारी भी हो गई थी। इसी बीच खबर आई कि परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' छोड़ दी है। उन्होंने तब तो इसका कारण नहीं बताया था, लेकिन अब जरूर बताया है। यह भी पढ़ें- अक्षय ने परेश रावल को भेजा लीगल नोटिस, प्रोड्यूसर्स को हुआ इतने करोड़ का नुकसानक्यों छोड़ी फिल्म? 'हेरा फेरी 3' को 'न' कहने के पीछे का कारण स्पष्ट करते हुए परेश रावल ने मिड-डे से कहा, "मुझे पता है कि कई लोगों ये सुनकर झटका लगा होगा। दरअसल, हम तीनों (अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी आ परेश रावल) के साथ डायरेक्टर प्रियदर्शन जी का कॉम्बिनेशन सबसे मस्त...