नई दिल्ली, मई 26 -- अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म 'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के बाहर होने पर शुरू हुआ बवाल काफी बढ़ चुका है। पहले जहां अक्षय कुमार ने एक्टर के खिलाफ लीगल एक्शन लेकर सभी को चौंका दिया तो वहीं अब परेश ने भी अक्षय कुमार को कानूनी लहजे में ही जवाब दिया है। परेश रावल की लीगल टीम से आनंद और नायक ने इस पूरे मामले को संभाल रहे हैं। एक्टर ने रविवार को एक X पोस्ट करके फैंस को बताया कि अपने अधिकारों के आधार पर उन्होंने अक्षय कुमार की टीम को एक जवाब भिजवाया है जिसके बाद बाकी ज्यादातर चीजें अपने आप शांत हो जाएंगी।ना स्क्रिप्ट, ना कहानी, ना एग्रीमेंट था तैयार परेश रावल के वकीलों ने रविवार की शाम IANS के साथ बातचीत में एक्टर के 'हेरा फेरी-3' छोड़ने की वजह बताई। परेश की टीम ने बताया, "उन्होंने कहानी, स्क्रीनप्ले और एग्रीमेंट का एक लंबा ड्राफ्ट नह...