नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- सलमान खान और आमिर खान ने फिल्म अंदाज अपना अपना में साथ काम किया था। उस समय तो फिल्म फ्लॉप हो गई लेकिन अब ये ऑडियंस के लिए बेस्ट कॉमेडी फिल्म है। राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी 1994 की अंदाज अपना अपना में नजर आई अमर-प्रेम की जोड़ी हो या तेजा, क्राइम मास्टर गो गो जैसे किरदार, ये हमेशा के लिए यादगार बन गए। अब ये फिल्म दोबारा से थिएटर में रिलीज हो रही है। ऐसे में फिल्म में अहम तेजा का किरदार निभाने वाले एक्टर परेश रावल ने शूटिंग के दौरान का हिस्सा शेयर किया है। रेडियो नशा के साथ बातचीत में परेश रावल ने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्होंने सेट पर काफी मस्ती की थी। ये एक खास फिल्म थी। इसके अलावा उन्होंने लीड अमर-प्रेम का किरदार निभाने वाले सलमान और आमिर खान के बारे में भी बात की। परेश रावल ने कहा, "वह (सलमान खान) हवा क...