नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- परेश रावल का कहना है कि उनका गुस्सा काफी हिंसक है। एक बार वह एक प्ले कर रहे थे। तभी दर्शकों की तरफ से वल्गर कमेंट आ रहे थे। परेश ने बताया कि वह खुद को रोक नहीं पाए और कमेंट करने वाले को पीट दिया। उन्होंने बताया कि एक बार एक को पत्थर मारा था लेकिन ऐसा करके पछताए थे। परेश रावल बोले, लोगों को अब ज्यादा गुस्सा आने लगा है और वे हर बात को धर्म से जोड़ देते हैं।मार दिया था पत्थर परेश रावल राज शमानी के पॉडकास्ट पर थे। उनसे पूछा गया, आपने ऐसा क्या किया जो लगा कि काफी मूर्खतापूर्ण था। परेश ने बताया कि उन्होंने एक को पत्थर उठाकर मार दिया था। बाद में बहुत पछतावा हुआ था। बोले, मैं उसके घर गया, मिला फिर दोस्ती भी हो गई।स्टेज से उतरकर मारा परेश रावल ने एक और घटना बताई जो कि प्रतिशोध ड्रामा के वक्त की थी। बोले, मैं ड्रामा कर रहा था...