नई दिल्ली, मई 20 -- कल्ट कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी 3' विवादों में बनी हुई है। दरअसल, परेश रावल ने बीच में ही 'हेरा फेरी 3' छोड़ने की घोषणा कर दी। इसके बाद फिल्म के प्रोड्यूसर और लीड ऐक्टर अक्षय कुमार ने परेश रावल को 25 करोड़ रुपये नुकसान की भरपाई का नोटिस भेज दिया। इस पूरे मामले में फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने अक्षय के सपोर्ट में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि परेश ने फिल्म छोड़ने का फैसला करने से पहले मुझे कोई जानकारी नहीं दी थी। क्या बोले प्रियदर्शन? कुछ दिनों से चर्चा चल रही थी कि प्रियदर्शन से क्रिएटिव डिफरेंस था, जिसकी वजह से परेश ने इस फिल्म से हटने का फैसला किया। हालांकि बाद में ऐक्टर न किसी तरह के मतभेद की बात को खारिज कर दिया। परेश रावल ने बताया कि उनके मन में प्रियदर्शन के लिए प्यार और इज्जत है। हमने पहले भी साथ में कई बेहतरीन ...