नई दिल्ली, मई 20 -- कल्ट कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी 3' इन दिनों विवादों में बनी हुई है। परेश रावल ने बीच में ही 'हेरा फेरी 3' छोड़ दी। ऐसे में फिल्म के प्रोड्यूसर अक्षय कुमार ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा है। वहीं फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन इस पूरे मामले पर रिएक्ट करते हुए अक्षय के सपोर्ट में बयान दिया है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार, जो 'हेरा फेरी 3' के सिर्फ लीड एक्टर ही नहीं, बल्कि फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं, उन्होंने परेश रावल को कानूनी नोटिस भेजा है। इतना ही नहीं, उनसे 25 करोड़ रुपये का हर्जाना भी मांगा है। इस प्रियदर्शन ने कह, "उसने अपनी मेहनत की कमाई लगाई है फिल्म में, और उन्होंने फिरोज नाडियाडवाला से इसके अधिकार भी लीगली खरीदे हैं।" फिल्म 'भूत बंगला' में अक्षय कुमार और परेश रावल को डायरेक्ट करने के बाद अब...