नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- बॉलीवुड एक्टर परेश रावल फिल्मों में अपनी शानदार परफॉरमेंस और यादगार किरदारों के लिए जाने जाते हैं। उन्हें फैंस फिल्म अंदाज अपना अपना का तेजा कहते हैं तो कुछ उनकी पहचान हेरा फेरी के बाबू भैया। एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, गोविंदा, अक्षय कुमार समेत तमाम हीरो के साथ काम किया है। अब हाल में दिए एक इंटरव्यू में परेश रावल ने इन सभी एक्टर्स के साथ काम करने के अपने अनुभव पर बात की। सलमान, आमिर और शाहरुख खान में से ये है फेवरेट परेश रावल ने हाल ही में 'द लल्लनटॉप' को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री के कई अनछुए पहलुओं पर बात की। एक्टर से पूछा गया कि तीनों खानों में से उन्हें किसके साथ काम करना सबसे अच्छा लगता है, तो उन्होंने कहा, "काम की बात करें तो मुझे व्यक्तिगत रूप से आमिर खान ज्यादा...