नई दिल्ली, मई 29 -- बॉलीवुड एक्टर परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने की खबर से फैंस काफी निराश हैं। लोग सोशल मीडिया पर परेश रावल से फिल्म ना छोड़ने का अनुरोध कर रहे हैं। अब अपनी कॉमेडी के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर जॉनी लीवर ने भी इस खबर पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि परेश रावल को फिल्म छोड़ने के अपने फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए। हेरा फेरी से परेश रावल के एग्जिट के बारे में क्या बोले जॉनी लीवर जूम से खास बातचीत में जॉनी लीवर ने कहा, "मुझे लगता है कि कर लेना चाहिए उनको फिल्म, बैठकर बातें करें, मामले को सुलझाएं क्योंकि फैंस बहुत मिस करेंगे परेश जी को फिल्म में, मजा नहीं आएगा ना वैसे उनके बिना। तो बात करके सुलझा लेना चाहिए, मेरी नजर में तो यही सही है।" जॉनी लीवर ने ये भी बताया कि हेरी फेरी के आनेवाले सीक्वल में उनका स्पेशल रोल होगा।...