नई दिल्ली, मई 21 -- परेश रावल के हेरा-फेरी 3 छोड़ने की वजह से फैन्स परेशान हैं। अब अक्षय कुमार उन्हें लीगल नोटिस भेजकर 25 करोड़ हर्जाने की मांग कर चुके हैं। परेश ने फिल्म क्यों छोड़ी इस पर तरह-तरह के कयास लग रहे हैं। किसी को लग रहा है कि प्रियदर्शन से क्रिएटिव डिफरेंसेज थे तो कोई इसकी वजह पैसे को मान रहा है। परेश रावल का इस बारे में कुछ और ही कहना है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनके फिल्म में लौटने की उम्मीद है या नहीं।नहीं पता भविष्य मिड डे के साथ बातचीत में परेश ने बताया कि फिल्म छोड़ने की वजह क्या थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी वापसी की उम्मीद है? इस पर परेश बोले, 'मुझे पता है कि कई लोगों को यह शॉक की तरह लग रहा है। प्रियदर्शनजी के डायरेक्शन में हम तीनों का जबरदस्त कॉम्बो बनता है। सच तो ये है कि मैंने फिल्म इसलिए छोड़ी क्योंकि म...