नई दिल्ली, फरवरी 26 -- बॉलीवुड में रिमेक फिल्में बनती रही हैं। हॉलीवुड से लेकर अन्य फिल्मों का रिमेक बन चुका है। अब इस सब्जेक्ट पर एक्टर परेश रावल ने खुलकर बात की है। उन्होंने बताया है कि किस तरह से अमेरिकी स्टूडियोज के भारत में ऑफिस खोलने पर प्रॉड्यूसर्स को घाटा उठाना पड़ा है। एक्टर ने फिल्मों के रिमेक पर दावा किया कि पहले तो हम लोग सिर्फ अच्छे चोर थे। विदेशी फिल्मों की चोरी ही करते थे।क्या करते हैं डायरेक्टर सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में परेश रावल ने बताया, 'मैंने खुद इसका एक्सपीरियंस किया है। अगर आप डायरेक्टर के पास जाते हैं और कहते हैं कि फिल्म बनाना चाहते हैं तो वह आपको एक पुरानी कैसेट थमा देंगे, जिस पर धूल जमी होगी। वे कहते हैं कि ये देख ले, फिर बाद में इसमें एक और मिक्स करेंगे।'चोरी का माल उठाते एक्टर ने आगे कहा, 'यह तो वाकई मे...