नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- बिग बॉस 11 को बिग बॉस के सबसे बेहतरीन सीजन्स में से एक माना जाता है। इस सीजन में टीवी के दो बड़े चेहरे हिना खान और शिल्पा शिंदे नजर आई थीं। वहीं, इसी सीजन में विकास गुप्ता, पुनीत, बंदगी, प्रियांक शर्मा और अर्शी खान जैसे चेहरे भी नजर आए थे। अर्शी खान बिग बॉस की उन कंटेस्टेंट्स में से हैं जो एक नहीं बल्कि दो बार बिग बॉस के घर में रह चुकी हैं। अब अर्शी खान ने बताया कि उन्हें कैसे बिग बॉस में पहली बार जाने का मौका मिला था।जब बिग बॉस में जाने के लिए अर्शी ने दिए पैसे हिंदी रश के साथ खास बातचीत में अर्शी खान ने बताया कि जब वो स्ट्रगल कर रही थीं, तो लोग उनके पास आते थे और कहते थे कि पैसे दे दीजिए एनडेमॉल और कलर्स वालों को देने हैं ताकि उन्हें बिग बॉस में जाने का मौका मिल सके। अर्शी ने कहा कि वो कभी 10 कभी 15 हजार रुपये ल...