सोनभद्र, जुलाई 12 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक के डिबुलगंज निवासी एक वृद्ध ने सामग्री आपूर्ति का भुगतान न किए जाने से तंग आकर आत्मदाह की धमकी दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 20 जुलाई को ब्लाक सभागार में आत्मदाह करने की लिखित जानकारी दी है। वृद्ध का आरोप है कि भुगतान के लिए वह अधिकारियों का चक्कर लगाते लगाते थक गया लेकिन उसका भुकता नहीं किया गया। उसने पूर्व सचिव पर परेशान करने और भुगतान न करने का आरोप लगाया है। म्योरपुर ब्लाक के डिबुलगंज निवासी 65 वर्षीय वृद्ध छोटेलाल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर लिखे पत्र में अवगत कराया कि वह में आपूर्तिकर्ता का कार्य करता था। बताया कि वह प्रधान और उनके सदस्यों के लिखित पर्ची पर सामग्री दिया और विभिन्न तिथियों में नए आपूर्तिकर्ता के खाते में भुगतान कर दिया गया। आरोप लगाया कि तत्काली...