संवाददाता, दिसम्बर 15 -- ज्यादा परेशान करोगी तो तुम्हारे ही पैसों से दो-चार लाख रुपये खर्च कर तुम्हें और तुम्हारे परिवार वालों को जान से मरवा दूंगा और थाना, पुलिस, कोर्ट सब देख लूंगा। यूपी के प्रयागराज में यह धमकी मकान देने के लिए बुजुर्ग महिला से 19 लाख 55 हजार रुपये लेने वाले ने बैनामा करने का दबाव बनाने पर महिला को दी है। मामला धूमनगंज क्षेत्र का है। भुक्तभोगी महिला ने दबंग और उसकी मां के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। उमरपुर नीवां सुलेम सराय निवासी 65 वर्षीय ब्रिजला देवी पत्नी बनारसी लाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह और उनके पति सफाईकर्मी के पद से सेवानिवृत्त हैं। फतेहपुर के मोहम्मदपुर कला मकनपुर निवासी गुलरोज अहमद और उसकी मां दुननिशा ने न्यू मार्केट शिवाला पूरामुफ्ती स्थित अपने मकान का 19 लाख 55 हजार रुपये में उनसे सौदा ...