नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों इजरायल से नाराज हैं। कतर पर हवाई हमले के बाद ट्रंप ने एक बार फिर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर निशाना साधा है। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने सूत्रों के हवाले से बताया कि हमास के वार्ताकारों को निशाना बनाकर किए गए इस हमले से ट्रंप बहुत नाराज हैं। अखबार के अनुसार, उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से कहा कि नेतन्याहू मुझे परेशान कर रहे हैं।नेतन्याहू से खुश नहीं डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह नेतन्याहू से खुश नहीं हैं और यह हमला इजरायल या अमेरिका के लक्ष्यों को आगे नहीं बढ़ाता। माना जाता है कि इजरायल ने हमलों के बारे में वाइट हाउस को पहले से सूचित नहीं किया था, और बाद में ट्रंप ने नेतन्याहू को फोन कर अपनी नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री के ख...