सिद्धार्थ, अक्टूबर 7 -- सिद्धार्थनगर। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत मंगलवार को जागरूक किया गया। उन्हें हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर बेझिझक पुलिस को सूचना देने को कहा गया। सीओ शोहरतगढ़ पवीन प्रकाश ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। अगर किसी को कोई परेशानी होती है तो वह पुलिस से संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकती है। पुलिस हर समय सेवा में तत्पर है। उन्होंने छात्राओं को महिला संबंधी अपराध व साइबर अपराध पर अंकुश लगाने वाले हेल्प लाइन 1090 वुमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 112 पुलिस हेल्प लाइन, 1098 चाईल्ड केयर लाइन 108 एम्बुलेंस हेल्प लाइन, 101 अग्निशमन हेल्प लाइन, 14567 एल्डर हेल्पल...