नई दिल्ली, जनवरी 5 -- AI चैटबॉट तेजी से हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बनते जा रहे हैं। यूजर इनका इस्तेमाल ऑफिस वर्क और डेली रूटीन से जुड़े कामों को आसान बनाने के लिए कर रहे हैं। मार्केट में ChatGPT, Grok और जेमिनी के साथ कई सारे चैटबॉट मौजूद हैं। ये चैटबॉट यूजर्स के सवालों का जवाब देने के लाथ ही यूजर को असिस्ट भी करते हैं। इन चैटबॉट के फायदे तो कई सारे हैं, लेकिन इन्हें यूज करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है। यहां हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो आपको इन चैटबॉट्स से नहीं पूछना है। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपको गलत जवाब मिलने के साथ ही आपकी प्राइवेसी पर भी खतरा हो सकता है।पर्सनल, फाइनेंशियल या सेंसिटिव इन्फर्मेशन शेयर करने से बचें एआई सिस्टम टेक्स्ट को प्रोसेस करने के लिए डिजाइन किए गए हैं, न कि पर्सनल सीक्रेट्स को ...